दोस्तों सबसे पहले आपका इस पोर्टल पर हार्दिक अभिनन्दन । आज की इस टेस्ट श्रृंखला में भाग लेने से आप अपने मानसिक ज्ञान के स्तर में सुधार कर पाएंगे । इसी के साथ आप अपना मूल्यांकन भी कर पाएंगे । आप अभी किस लेवल पर है, आपको कितनी ओर तैयारी की आवश्यकता है। अभी आप अपने चयन से कितनी दुर है । इन सभी प्रश्नों का उत्तर आपको यह क्विज करने के बाद स्वतः ही मिल जाएंगा। (REET Psychology Quiz Part 1)
यदि आप हमारे साथ क्विज में जुड़तें है तो ना केवल आप रीट 2020 को क्वालीफाई करेंगे। अपितु आप राजस्थान तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा में भी अच्छी रैंक के साथ अपना स्थान सुनिश्चित कर पाएंगे ।
हमारा लक्ष्य आपको अनगिनत प्रश्न प्रदान करना नहीं होकर सीमित सारगर्भित शिक्षण सामग्री प्रदान करना है । जिससे आप अपनी स्टडी के साथ – साथ अपना मूल्यांकन भी कर सके।
यहां पर केवल आपके विषय पाठ्यकर्म के अनुसार ही क्विज सैट उपलब्ध करवाएं जाएंगें । यदि आप हमारी क्विज श्रृंखलाएं 90 प्रतिशत से अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण करते है । तब इसका तात्पर्य यह है कि आप चयन के काफी करीब है । यहॉ पर आपको केवल मात्र निरन्तरता की आवश्यकता है ।
अभी दोस्तों आज की इस क्विज से जुड़ें कुछ दिशा – निर्देशों पर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहेगे। अधिक जानने के लिए स्क्रॉल करते हुए नीचे की तरफ जाएं । (REET Psychology Quiz Part 1)
दिशा – निर्देश :-
- विषय : मनोविज्ञान रीट 2018 (Level 1) का हल प्रश्न-पत्र
- कुल प्रश्नों की संख्या : 28 (2 DELETE)
- समय : 10 मिनट
- कुल अंकभार : 28 अंक
- नकारात्मक अंक : – NA
- सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें ।
हमारी अन्य क्विज श्रृखंलाएं जो आपके लिए लाभप्रद हो सकती है –
दोस्तों तैयारी के साथ – साथ आवश्यक है कि आप पूर्व वर्षों के प्रश्न पत्र भी हल करें । जिससे आपको परीक्षा में पुछे जाने वाले प्रश्नों के स्तर के बारे में जानकारी मिल सके। हमारी टीम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है ।