Psychology Test Series Part I (Child Development) :
Friends Psychology test series are being published on the website from today. If you study test series continuously. Surely success will kiss your footsteps. For every day here, our expert team will bring a quiz which will be specifically related to REET-2020 and other competitive examinations of Rajasthan.
1. बाल विकास का वैज्ञानिक अध्ययन सर्वप्रथम किसने किया ?
पैस्टोलॉजी ने 1774 ई. सर्वप्रथम इसका वैज्ञानिक अध्ययन किया |
2. बाल विकास का सर्वप्रथम अध्ययन किसने किया ?
बाल विकास का सर्वप्रथम अध्ययन जॉन लॉक व थॉमस हॉबस वैज्ञानिको ने किया |
3. बाल अध्ययन आन्दोलन शुरुआत कहाँ से गई ?
न्यूयॉर्क अमेरिका में 1893 में स्टेनले हॉल द्वारा की गई | यहाँ पर आपको बता दे कि स्टेनले हॉल ने दो समितियों की स्थापना की थी – बाल अध्ययन समिति बाल कल्याण समिति
4. प्रथम बाल सुधार गृह की स्थापना कहाँ की गई ?
न्यूयॉर्क अमेरिका में 1887 में प्रथम बाल सुधार गृह की स्थापना की गई |
5. प्रथम बाल निर्देशन गृह की स्थापना कहाँ की गई ?
प्रथम बाल निर्देशन गृह की स्थापना शिकागो में विलयम हिली के द्वारा 1909 में की गई |
6. भारत में बाल अध्ययन की शुरुआत कब की गयी ?
1930 में ताराबाई मोड़ेक के द्वारा की गयी |
7.बाल विज्ञान मनोविज्ञान की वह शाखा है जिसमें जन्म से लेकर परिपक्वता तक विकसित हो रहे मानव का अध्ययन किया जाता है | यह परिभाषा किसने दी ?
8. बालक स्वयं विकासोन्मुख होने वाला पौधा है | ऐसा किसने कहा ?
बालक स्वयं विकासोन्मुख होने वाला पौधा है | यह फ्रोबेल ने कहा था |
9. आनुवांशिकता व वातावरण एक-दूसरे के सहयोगी हैं | दोनों ही बालक की सफलता के लिए अनिवार्य है | ऐसा किसके द्वारा कहा गया ?
सर्वप्रथम ऐसा कहने वाले गैरेट थे |
10. बाल अध्ययन की क्रमबद्ध चरित्र लेखन विधि के जनक हैं ?
Nice Quiz for Psychology
thanks sir